Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2018

विदाई

रंग बिरंगी तितली के हैं पंख बनी रंगोली रंगों का त्यौहार मना है आज मनी है होली   पलकों में खुशियों के मोती आज बिदाई का आलम चली गई आँगन की लाली, आँखों को होना है नम। कल तक खिला खिला आँगन था आज हुआ वीराना किसने लिखा है पन्नो पर बिटियों का पराया होना जिसकी हँसी ठिठौली से था खुशियों का इतराना आज जुदा हो जाने से रोता है कोना कोना हृदय काट कर तुझे दे दिया , अब घर तेरे चहकेगी मेरे आँगन की खुशबू , अब तेरा घर महकायेगी यह तो फूल है ऐसी इसको तो कुम्हलाना पड़ता है लाख सहे दुःख फिर भी इसको तो मुस्काना पड़ता है