आप किसी कंपनी, स्कूल, संस्था या किसी अन्य संस्थान में कार्य करते हैं और आपका कार्य डाटा से संबंधित है तो यह पोस्ट आपके लिए है। आपको गूगल शीट के बारे में पता ही होगा यह एक ऑनलाइन शीट होता है जिसमें कई लोग एक ही शीट पर एक साथ ऑनलाइन कार्य कर सकते हैं। कई बार ऐसा होता है एक ही शीट पर अलग-अलग लोग काम करते हैं, जिस कारण किसी भी व्यक्ति से गलती हो सकती है और उस शीट का डाटा डिलीट हो सकता है। ऐसी स्थिति में यह सब के लिए एक समस्या बन जाता है किया हुआ कार्य दोबारा करने की स्थिति आ जाते हैं इन चीजों से बचने के लिए आप गूगल शीट से डिलीट किया हुआ डाटा आसानी से रिकवर कर सकते हैं। आइये जानते हैं रिकवर करने का क्या स्टेप है? 1. सबसे पहले जिस शीट के ऊपर काम कर रहे हैं उसे ओपन करेंगे । 3. Last edit was............ पर क्लिक करें | 4. अब यहाँ आपको लास्ट edit टाइम दिख रहा है | यहाँ से आप लास्ट डिलीट टाइम एवं व्यक्ति के नाम के अनुसार उस पर क्लिक करेंगे | 5. Restore this version पर क्लिक करे | 6. Restore this version पर क्लिक करने के बाद r...