अधिगम उन्नयन कार्यक्रम:- यह एक अधिगम उन्नयन कार्यक्रम है l जिसमे निम्न बिन्दुओं पर जोर दिया गया है l बच्चों को अपनी रूचि,क्षमता तथा सिखने की गति के अनुसार सिखने का अवसर बच्चों के स्तर के अनुसार शिक्षक-अधिगम प्रक्रिया (गतिविधियाँ) बच्चों के घर,परिवेश,भाषा एवं संस्कृति को महत्व बच्चों के सिखने में अभिभावक/समुदाय की सकारात्मक भूमिका बच्चों द्वारा सीखने , प्रश्न करने, महसूस करने, अनुभव करना, स्वयं कर के देखने, प्रयोग करने, पढने , चर्चा करने, सुनने , प्रतिक्रिया करने तथा स्वयं को बोलकर ,गति द्वारा अथवा लिखक र अभिव्यक्त करने पर बल शिक्षक के सहयोग से,समूह में ,जोड़े में तथा स्वयं करके सिखने पर बल विद्यालय के अन्दर एवं बाहर भी सक्रिय अधिगम की सम्भावना सभी बच्चो का सामान रूप से सीखना सुनिश्चित करना ...