LAKHON ME EK ABHYAAN 2015
"लाखों में एक" अभियान है जिसे प्रथम फाउंडेशन के द्वारा संचालित किया जा रहा है । जिसका मक़सद है 100000 समुदाय तक पहुँच कर ग्रामीण क्षेत्र के 3 से 8 तक के सभी बच्चों का मूल्याकन कर उनके कहानी पढ़ने एवं हासिल का घटाव कर पाने की दक्षता से अवगत कराये । ताकि वे अपने बच्चों के शिक्षा के स्तर के बारे में कुछ सोंचे।
हमारा प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा समुदाय हमसे जुड़े और अपने बच्चों के लिए कुछ करने को तैयार हों, इस अभियान में वैसे स्वंयसेवक के सहयोग से हम उन गाँव के बच्चों के शिक्षा स्तर में सुधार ला पायें।
"असर" एक राष्ट्र व्यपी सर्वे है इस सर्वे में कक्षा 8 तक के एवं 6-14 साल के बच्चों की जानकारी तथा पढ़ने एवं गणित कर पाने की दक्षता का मूल्यांकन किया जाता है ।इस सर्वे के अनुसार 95% बच्चों का नामांकन विद्यालय में है लेकिन उनमे से लगभग आधे बच्चे कक्षा 2 के पाठ को नहीं पढ़ पाते ।
इस समस्या से मुक्ति पाने के इस अभियान को सफल बनाने में हमारी मदद करें ।
- क्या आप नहीं चाहते की आपके गाँव के बच्चे को धाराप्रवाह पढ़ना आ जाये ?
- बहुत सारे बच्चे किताबों को ना पढ़ पाने के कारण पढाई में कमजोर रह जाते हैं और ड्रॉपआउट कर जाते हैं।क्या आप इसे कम करने में हमारी मदद करना चाहेंगे?
- यदि हां, तो प्लीज हमसे जुड़ें और इस अभियान का एक हिस्सा बने 'लाखों में एक' बनें ।
लॉग इन करें - www.lakhonmeinek.org और रजिस्टर करें या हमसे संपर्क करें -
हमारा पता है:-
Comments
Post a Comment