हे प्रिय, मुझको प्यार करने दे,
हे प्रिय, मुझको प्यार करने दे।।
तू है मेरे मन की राधा,
अंग हमारी तू है आधा ||
कमी प्रीत की नहीं है मन में
प्यार करूँगा हद से ज्यादा ||
मैं भंवरा तू कली है गोरी
मँडराने दे थोड़ी थोड़ी ||
तेरे प्रेम अगन में मुझको जलने दे,
हे प्रिय मुझको प्यार करने दे
हे प्रिय मुझको प्यार करने दे |
प्रेम तेरा है मेरे नस नस में,
मन है मेरा तेरे ही बस में |
कैसे चीर दिखाऊँ सीना,
मैं कोई हनुमान नहीँ हूँ |
तस्वीर ह्रदय में तेरा ही है,
मैं कोई भगवान नहीँ हूँ |
Comments
Post a Comment